पत्ता तोड़ने पहुंचे तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल

0
22

 बदायूं, उत्तर प्रदेश। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल। वायरल वीडियो बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है।  इस मामले में कोतवाली पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं पहुंची है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई का दावा कर रही है।

शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक पेड़ से तीन युवक बंधे हुये वीडियो वायरल हुआ। वीडियो मैं  कुछ लोग एक पेड़ से तीन युवक बांध कर लाठी डंड़े से पीट रहे है। करीब 42 सेंकेड के वीडियो में पेड़ से बंधे युवकों को सजा दे रहे है। आरोपीगण तीनों को मारते पीटते हुए गाली-गलौज कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने कोतवाली पुलिस को घटनाक्रम की तफ्तीश करते हुये आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिया।

पुलिस ने  शुरू की जांच पड़ताल। रात तक पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी। कोतवाल वीरपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मारपीट का वीडियो प्राप्त हुआ है। पुलिस टीम गांव भेजी गयी है। पीड़ितों से आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

यूपी के बदायूं में पेड़ से बांधकर तीन युवकों को पीटा।दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर का मामला। वीडियो वायरल। pic.twitter.com/aVp23mOoBq

— Hindustan (@Live_Hindustan) February 26, 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here