UP Board Exam 2022: इन केंद्रों पे होगी उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा, वीडियो देखें

0
26

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए जिला समिति की तरफ से सूबे में 8266 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,74,583 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। यूपी बोर्ड की तरफ से पहले जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार मार्च के चौथे हफ्ते में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित की गयी हैं। विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यूपी बोर्ड भी बोर्ड परीक्षा के टाइम- टेबल को अंतिम रूप देने में लग गए हैं। पिछले साल भी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तकरीबन इतने ही परीक्षा केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षा कराये बिना ही बोर्ड को परीक्षा का परिणाम घोषित करना पड़ा था।

पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 29,96,031 और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 26,10,247 और कुल मिलाकर 56,06,278 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के लिए करीब 4.31 लाख परीक्षार्थियों की कमी आई है। उत्तर प्रदेश बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनय कुमार गिल ने सत्र 2021 की  उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं के आंतरिक मूल्यांकन और कक्षा 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित पुराणी फाइलों को विनष्ट करने के लिए 7 जनवरी को सभी डीआईओएस को आदेश दिए थे, लेकिन सोमवार को उन्होंने अपना आदेश वापस ले लिया है, उन्होंने कहा है कि यह कार्य स्कूल स्तर पर होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here