प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। युवक के झांसे में अगर नाबालिग किशोरी घर के सोने चांदी के आभूषण तथा 50, 000 नगद लेकर उसके साथ चली गई। किशोरी के पिता ने केस दर्ज कराया है।
मऊआइमा कस्बे के जमरूपुर निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि उसकी नाबालिग भतीजी को करनाईपुर बहरिया निवासी अभिषेक पुत्र रमेश गुप्ता ने अगवा कर लिया। किशोरी अपने साथ 50 हजार नकद, दो सोने की चेन, 30 तोला चांदी, अंगूठी, मां की एक किलो चांदी तथा सोने का हार ले कर चली गई।
जानकारी होने पर जब परिजन उलाहना देने युवक के घर पहुंचे तो उनसे मारपीट और गाली-गलौज की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक तथा उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही है।