प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। घर के बाहर खेलने निकले 7 वर्षीय बच्चे का शव घर से कुछ दूर खजूर की झाड़ियों के बीच बरामद हुआ। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने मासूम बच्चे के चाचा को हिरासत में लिया है, पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था।
मऊआइमा कस्बे के बहराना खानपुर निवासी मो. कासिम का बेटा नाजिम (7) सोमवार की सुबह घर के बाहर खेल रहा था। वह अचानक लापता हो गया। दो घंटे बाद पास में क्रिकेट खेल रहे बच्चे झाड़ियों गई गेंद लेने गए तो मासूम का रक्तरंजित शव मिला। शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया। बालक की गला रेत कर हत्या की गई थी। हत्या की खबर सुनकर डीसीपी अभिषेक अग्रवाल, एसीपी चिराग जैन तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई।

खोजी कुत्ते ने कुछ दूर पड़े कपड़े का सूंघा फिर घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर नाजिम के चाचा हाशिम उर्फ गुड्डू के पास जाकर भौंकने लगा। खोजी कुत्ते ने उसका कपड़ा पकड़ लिया। पुलिस ने गुड्डू को हिरासत में ले लिया, पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हाशिम ने पुलिस को बताया कि जमीन के कब्जे को लेकर उसका भाई से विवाद था, इसी रंजिश में उसने भतीजे की हत्या की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। उसका खून से सना पैंट भी बरामद हुआ। पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में खुलासा होने के बाद पुलिस ने मुकदमा तर्मीम कर युवक को जेल भेज दिया।
दो बच्चों में बड़ा था नाजिम, पिता पावर लूम चलाकर करता था पालन-पोषण
मो. कासिम मऊआइमा कस्बे में पावर लूम चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। पत्नी रुबीना बानो के साथ उसने बहराना खानपुर में जमीन ली और छोटा सा मकान बनाकर रहने लगा। उसका 30 वर्षीय छोटा भाई हाशिम भी बगल में रहता था। कासिम के दो बच्चों में 3 साल की बेटी आलिया और 7 साल का नाजिम था। इकलौते बेटे की मौत से कासिम और रूबीना समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

चाचा की गिरफ्तारी भौंचक रह गए लोग, खुलासे पर चौके
मासूम बच्चे की हत्या पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। इन चर्चाओं के बी खोजी कुत्ते ने जब कासिम के भाई गुड्डू को पकड़ा तो लोग चौंक पड़े। गुड्डू और कासिम दोनों भाई आसपास की मकान बनाकर रहते थे। गुड्डू अविवाहित है। कासिम के पिता शकील के मुताबिक उनके बीच में कोई विवाद नहीं था और नाजिम के माता-पिता ने भी कोई आशंका नहीं जताई थी। आखिरकार चाचा ने ही आपसी रंजिश के चलते बच्चे की हत्या कर शव कब्रिस्तान के करीब खजूर के बाग में फेंकने की बात स्वीकार कर ली।