प्रेम प्रसंग में इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पढ़ें पूरी खबर

0
15

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: घर से पांच किलोमीटर दूर खेतों के पास इंटर कॉलेज के पीछे नीम के पेड़ में इंटर के छात्र का फंदे पर लटकाता शव मिला। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। युवक के जेब से मिले सुसाइड नोट में प्रेमिका से अलग होने को उसने सुसाइड का कारण बताया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक आटा चक्की वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


बहरिया थाना क्षेत्र के पलीतापुर निवासी राम प्रसाद बिंद के दो बेटों में बड़ा सत्यम बिंद (17) सराय मदन गांव के राजवंशी इंटर कॉलेज के पीछे खेत में नीम के पेड़ पर सत्यम का शव लटकता मिला। लोगों ने सुबह शव देखा तो भीड़ लग गई। युवक के जेब से दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में कर लिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सत्यम ने प्यार, मुलाकात और मारपीट समेत कई बातें लिखीं। इसीलिए अपना जीवन समाप्त करने की बात लिखी है। थाना प्रभारी बहरिया रमेश कुमार सिंह ने सुसाइड लेटर अपने पास रख लिया। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट की जांच के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बहरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पैर पकड़कर रोने लगी मां, भावुक हुए लोग

सत्यम का शश लटकते देख पुलिस ने उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में सत्यम की मां ने जैसे ही बेटे का शव लटकते देखा पैर पकड़ कर रोने लगी। वहां मौजूद लोग भी यह दृश्य देखकर भावुक हो गए।

पिता ने कराई रिपोर्ट, जांच को पहुंची फारेंसिक टीम

पिता की सूचना पर बहरिया पुलिस ने सारी पट्टी बहरिया निवासी अंजनी आटा चक्की वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शव मिलने के कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की‌। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने मीडिया को बताया कि जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम

11वीं के छात्र रहे सत्यम के पिता राम प्रसाद बिंद करनाईपुर बाजार में टेंट हाउस चलाते हैं। उनकी बड़ी बेटी रीना की शादी हो चुकी है। सत्यम के बाद दीप्ति और सबसे छोटा शिवम है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

फ़ाइल फोटो: सत्यम बिंद।

सांत्वना देने पहुंचीं एमएलसी

छात्र की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों लोग घर पर पहुंचे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं एमएलसी निर्मला पासवान ने भी घर पहुंचकर सत्यम के परिजनों को सांत्वना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here