प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बी0बी0 सिंह ने बताया है कि दिनांक 30 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजे आई0टी0आई0 प्रतापगढ़ में सुप्राजीत इन्जीनियरिंग लिमिटेड नोयडा, एलन इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड गाजियाबाद, बी0एम0आर0एच0वी0ए0सी0 प्राइवेट लिमिटेड व ईपेक कम्पोनेटस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 18 से 25 वर्ष के आई0टी0आई0 से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया जायेगा। इस कम्पनी द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नॉन आईटीआई प्रति माह रूपये 9530 एवं आईटीआई से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतिमाह रूपये 10000 देय प्राप्त होगा। ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिष्ट, टर्नर एवं सभी इन्जीनियंगर ट्रेड उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी पूर्वान्ह 10 बजे अपने समस्त मूल प्रपत्र के साथ उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिये प्लेसमेन्ट प्रभारी उर्मिला पाल से सम्पर्क कर सकते है।