प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। जिला पंचायत सदस्य के द्वारा मऊआइमा में नाली और सीसी रोड का निर्माण कराया गया। रविवार को समाजसेवी अलीम बाटला तथा जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन की उपस्थिति में यह सड़क जनता के सुपुर्द की गई।
मऊआइमा के जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह के द्वारा पंचम राज्य वित्त योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 से रामनगर गन सियारी में 170 मीटर सीसी रोड तथा 400 मीटर नाली का निर्माण कराया गया।
निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि समाजसेवी अलीम बाटला, जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरिफ खान, मोहम्मद आशिक तथा सपा नेता मो. वासिक आदि की उपस्थिति में यह सड़क जनता के सुपुर्द की गई। उपस्थित लोगों ने इस कार्य के लिए जिला पंचायत सदस्य को धन्यवाद दिया।
जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर रामनगर गंसियारी की प्रधान कुसुमा देवी, बीडीसी सदस्य जयकरन, ठेकेदार अरुण यादव, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सबील, गुड्डू प्रधान, जावेद प्रधान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुंडा फहीम अहमद उर्फ पप्पू, मो. तुफैल, सबरोज, बबलू तथा मो. परवेज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।