प्रतापगढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया है कि हज यात्रा-2023 हेतु हज यात्रियों की सुविधा हेतु जिला स्तर पर मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना पल्टन बाजार नोडल अधिकारी मुख्तार अहमद हबीबी प्रधानाचार्य मोबाइल नम्बर 9554298786 एवं मदरसा बाजे असहब बरई कुण्डा नोडल अधिकारी शाहिद हुसैन प्रधानाचार्य मोबाइल नम्बर 9451002020 को नामित करते हुये ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर बनाया गया है। हज यात्रा हेतु दिनांक 10 मार्च 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेक हज-2023 के दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि को भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता 03 फरवरी 2024 से कम नहीं होना चाहिये। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं होगा। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेगें। प्रत्येक आवेदक ेलिये मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी यात्रा की अनुमति होगी। आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। अधिक जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।