– 23 मार्च को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षामंत्री करेंगे सम्मानित
– शिक्षक नेताओं ने दी बधाई, कहा कि बीएसए ने बढाया जिले का मान
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। बेसिक शिक्षा में किए गए नवोन्मेषी कार्य के लिए प्रयागराज जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओमप्रकाश मिश्र को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
यह सम्मान 23 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदान करेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के परिषदीय स्कूलों में पुरातन छात्र परिषद का गठन कर पुराछात्रों को सम्मानित करते हुए स्कूलों से जोड़ने की मुहिम चलाई थी। उनकी मदद से कई विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने और वहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में व्यापक स्तर पर मदद मदद मिली।
बीएसए ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत अगस्त 2020 में जौनपुर जिले से की। उन्होंने प्रयागराज जिले में भी इस नवाचार को जारी रखा है। यहां के 2853 स्कूलों में पुरातन छात्र परिषद का गठन हो चुका है। प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को बैठक कर उन्हें विद्यालय की गतिविधियों से भी अवगत कराया जाता है।
उनके सुझाव व सहयोग भी लिए जाते हैं। पुरातन छात्रों की सफलता की कहानी विद्यार्थियों को बताई जाती है जो बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनती है। इसके अतिरिक्त सभी स्कूलों में पब्लिक एनाउंस सिस्टम एवं ड्रम / बैंड के साथ प्रार्थना कराई जा रही है। इसे लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह रहता है।
बीएसए ने बताया कि जिले और परिषदीय विधालयों को बेहतर बनाने के लिये स्मार्ट सिटी सहित अन्य मदों से धन की व्यवस्था की है। विधालयों में पर्याप्त फर्नीचर, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ड्म, बैण्ड, पौधरोपण सहित अन्य व्यवस्थाएं की है।
बीएसए ने बताया कि उन्होंने कार्यालय में नयी परंपरा शुरू की कि जिस भी पटल के कार्य हफ्ते भर में निस्तारित हो जायेगे उस सहायक को सम्मानित किया जाता है। इससे कार्यालय के कर्मचारियों का मनोबल बढता है।
इसी क्रम में खंड शिक्षाधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्रि ने बताया कि उन्होंने अपने विकास खंड के सभी स्कूलों की कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में छात्र हस्ताक्षर पंजिका (शिक्षक उपस्थिति पंजिका की तरह) की व्यवस्था कराई। इससे विद्यार्थियों में कक्षाओं में अधिक से अधिक ठहराव और आत्मविश्वास को जगाने में मदद मिली।
जब बच्चे कक्षा छोड़ते हैं तो हस्ताक्षर कर के जाते हैं। यह अभ्यास उनमें जिम्मेदारी का भाव जगाने के साथ उपस्थित बढ़ाने में सहायक बना। सितंबर 2021 से इसकी शुरुआत की गई। विकासखंड के 214 स्कूलों के 26488 विद्यार्थी इस नवाचार का हिस्सा बने हैं।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की इस उपलब्धि पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट)के प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष मो जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह, विजय यादव, डा शैलेश कुमार पाण्डेय, डा वंदना सिंह, उप्र वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा ज्ञानप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।