सांसद की अध्यक्षता में सांसद ग्राम प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न,

0
54

लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 13 विकास खण्डों में 24 मई से 24 जून तक ग्राम प्रवास का होगा कार्यक्रम-सांसद,

ग्राम प्रवास कार्यक्रम में लाभार्थीपरक योजनाओं की दी जायेगी जानकारी एव ंजन समस्याओं का किया जायेगा निस्तारण-सांसद

अधिकारीगण सांसद प्रवास के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलायें-डीएम

प्रतापगढ़। सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 13 विकास खण्डों में 24 मई 2023 से 24 जून 2023 तक 01 माह का ग्राम प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक की गयी। सांसद ग्राम प्रवास कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा दी गयी। बैठक में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा के क्रम में उनके द्वारा लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 13 विकास खण्डों में 24 मई से 24 जून तक 1 माह का ग्राम प्रवास करेगें, इस दौरान गांव के पंचायत भवन अथवा प्राथमिक या उच्च प्राथमिकत विद्यालयों मे ंरात्रि विश्राम किया जायेगा। उन्होने बताया कि 1 माह तक निरन्तर वह गांव ग्रामीणों के बीच रहेगें तथा इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी करते हुये ग्राम स्तर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा एवं बड़े पैमाने पर जन समस्याओं का निस्तारण भी तात्कालिक रूप से कराने का प्रयास किया जायेगा। सांसद ने बताया कि प्रवास के दौरान प्रवास वाले ग्राम में निरन्तर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी पिछड़ी दलित व गरीब बस्तियों में एम्बुलेन्स के माध्यम से महिला चिकित्सकों सहित पहुॅचकर बीमार व्यक्तियों की जांच, उन्हें संचारी रोगों से बचाव के उपाय तथा अन्य सहायता भी उपलब्ध कराने का कार्य करेगें। उन्होने बताया कि सांसद ग्राम प्रवास के दौरान समग्र गतिविधियों का संचालन करने का समावेश प्रवास के दौरान किया गया है जिसमें प्रातः प्रभात फेरी कर युवा जन जागरण, सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान, योग के माध्यम से शारीरिक स्वस्थ्यता का संदेश देने का प्रयास, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर स्वस्थ्य वातावरण निर्माण, वृक्षारोपण, ग्राम स्तरीय शासकीय कर्मचारियों यथा आंगनबाड़ी, आशा, पंचायत सेक्रेटरी, साधन सहकारी समितियों के सचिव, सफाई कर्मियों, विद्युत लाइनमैनों आदि के साथ बैठके कर उनकी भी व्यावहारिक कठिनाईयों को सुनते हुये जन सामान्य के समस्याओं के निस्तारण में उन्हें प्रेरित करने का कार्य भी किया जायेगा। प्रवास के दौरान शासन की लाभार्थी परक योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, उज्जवला गैस, शौचालय, पेंशन, आयुष्मान कार्ड धारकों, युवा उद्यमियों, कृषि विभाग से सहायता प्राप्त किसानों आदि के साथ भी औपचारिक बैठके कर उनकी समस्या और उसके निस्तारण के प्रयास के साथ-साथ गांव में प्रेस, गांव के निवासी सम्मानित अधिकारी, अधिवक्ता, प्रवक्ता, पूर्व सैनिक, पूर्व कर्मचारियों, विशिष्ट जन नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों के साथ भी बैठके कर उनके अनुभवों को जन कल्याणकारी सहयोग के रूप में तब्दील करने का उत्प्रेरण करने का प्रयास किया जायेगा, साथ ही गांव में प्रवास के समापन में स्थानीय खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन भी कराने की कार्ययोजना शामिल की गयी है। बैठक में सांसद जी ने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि जो भी सहयोग हो करें और सांसद प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाये। प्रवास कार्यक्रम के दौरान आस-पास के 15 से 20 ग्रामों को जोड़ा जायेगा जिससे पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जायेगा। प्रवास कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे जनसामान्य अवगत हो सके।

सांसद प्रवास के कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवास कार्यक्रमों की तैयारी 02 दिन पहले से ही पूर्ण कर ली जाये एवं समस्त अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित कर दें कि सांसद प्रवास के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके, सम्बन्धित लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहें जिससे भूमि विवाद या अन्य सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here