पिकअप से भिड़े बुलेट सवार, दो की मौके पर मौत, तीसरा… पढ़ें पूरी खबर

0
37

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। प्रतापगढ़ के पुरेला निवासी हाईस्कूल के छात्र जीशान पुत्र सत्तार, मऊआइमा के दुबाही निवासी इंटर के छात्र फैजान पुत्र कयाम तथा आकिब पुत्र शफीक के साथ प्रतापगढ़ से मऊआइमा की ओर आ रहे थे। 

रामफल की नारी टोल प्लाजा के समीप डिवाइडर पर सामने से जा रही पिकअप ने अचानक गाड़ी मोड़ी। तेज रफ्तार बुलट सीधे जाकर पिकअप में जा भिड़ी। इससे मौके पर ही जीशान और फैजान की मौत हो गई जबकि आकिब गंभीर रूप से घायल हो गया।
 पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक साथ दो मौतों से दोनों घरों में कोहराम मच गया। हाईवे पर हुई घटना के बाद मौके पर भीड़ जुड़ गई। काफी देर सड़क जाम रहा। आखिरकार पुलिस के पहुंचने पर आवागमन सुचारू रूप से चल सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here