Prayagraj: मंगेतर के सामने युवती से छेड़खानी और वीडियो वायरल करने में तीन पर मुकदमा, गिरफ्तारी को.. पढ़ें पूरी खबर

0
34

युगल से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने में तीन नामजद

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सगाई के बाद एक-दूसरे से मिलने गए और वीराने में खड़े होकर बात कर रहे युगल को गांव के कुछ लड़कों ने पकड़ लिया। युवती से अश्लील हरकत की तथा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 इस कृत्य का वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसई सिपाह स्थित धोसडा पावर हाउस के समीप वीराने में बाइक सवार युगल पहुंचे।
 उन्हें अकेले में देखकर गांव के लड़कों ने पकड़ लिया। युवती से अश्लील हरकतें कीं। दोनों ने काफी मिन्नतें भी कीं लेकिन आरोपी लड़के नहीं पिघले। इस कृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर किया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। गुरुवार को थाना मऊआइमा प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने सिसई सिपाह निवासी वसीक, जकरिया तथा माशूक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला वायरल होने के बाद पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस आरोपी युवकों को पकडने के लिए लगातार दबिश दे रही है। एसपी गंगापार, प्रयागराज ने भी इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here