कैदियों के बीच मनाए जन्मदिन, जेलमंत्री बोले- कर्म शुद्ध रखें
भावावेश या किसी अन्य कारण से अपराध करके जेल आने वाले लोगों को माता-पिता व अन्य परिजनों की परेशानी को याद रखना…
आगरा, उत्तर प्रदेश। भावावेश या किसी अन्य कारण से अपराध करके जेल आने वाले लोगों को अपने माता-पिता व अन्य परिजनों की परेशानी को याद रखना चाहिए। बेहतर होगा कि बाद में सकारात्मक आचरण करें और अपराध से दूर रहकर नैतिकता का संदेश दें। यह बातें कारागार, होमगार्ड Homeguard, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को जिला कारागार परिसर में कैदियों को संबोधित करते हुए कही।
अपरान्ह ढाई से शाम 4:30 बजे तक कैदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में जेलमंत्री ने उन्हें एक घंटे तक संबोधित किया। करीब 700 कैदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी जुर्म के कारण ही जेल में हैं। कोशिश करें कि भविष्य में कोई जुर्म न करें। इससे उन्हें जेल नहीं आना होगा। परिवार को आर्थिक, मानसिक कष्ट नहीं होगा। जेलमंत्री के भावनात्मक संबोधन के दौरान कई कैदियों की आंख से आंसू बहने लगे। इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, विधायक राजेंद्र मौर्य, सीआरओ राकेश पटेल, जेल Jail अधीक्षक रमाकांत दोहरे, जेलर राजेश पांडेय मौजूद रहे।