प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। आपसी विवाद में मारपीट के बाद युवक की हत्या का प्रयास किया गया। इस आशय की शिकायत पर पुलिस में आठ नामजद तथा चार अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसई सिपाह निवासी दिलशाद पुत्र अनीस के मुताबिक पुराने मुकदमे की पैरवी से नाराज विपक्षियों ने उसे जेसीबी से कुचलकर मारने का प्रयास किया।
इस आशय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हाशिम अली, राशिद अली, आसिफ अली पुत्र गण कबीर अली, इरफान अली, गुफरान अली पुत्र अब्बास अली, कुर्बान अली पुत्र मतीन अली, जाकिर अली पुत्र समीर अली निवासी सिसई सिपाह तथा सालिम अली और चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में पुलिस ने हाशिम अली को गिरफ्तार कर लिया है। दिलशाद ने एक वीडियो वायरल कर खुद पर हमले का दावा किया है। उधर, दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।