– बारात में जाने से पहले नहाने के लिए गए थे तालाब, घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाले शव
फोटो: ईदगाह तालाब में शव तलाश करने के दौरान लगी भीड़
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मऊआइमा कस्बे के शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवक सुबह नहाने के लिए आजमपुर ईदगाह तालाब गए थे। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गए। गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। इस दौरान वहां हजारों की भीड़ जमा रही।
मोनिस अख्तर उर्फ कैफ (18) पुत्र नौशाद आलम निवासी सलामत खाना भदोही तथा मैहून (19) पुत्र इकबाल निवासी सौंरा जलालपुर थाना फूलपुर प्रयागराज, कस्बा मऊआइमा के अबू हलीम पट्टी निवासी गुलाम रसूल उर्फ बब्बू राईन के घर उनके बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। सुबह लगभग दस बजे दोनों युवक मोहल्ले के लड़कों के साथ कस्बे के आजमपुर स्थित ईदगाह तालाब में नहाने गए।
इस बीच दोनों डूबने लगे। वहां मौजूद लड़कों ने शोर मचाया तो भीड़ लग गई लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर सीओ सोरांव सुधीर कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह तथा कस्बा चौकी इंचार्ज जगनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद दोनों शव निकाले गए। अचानक हुए इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
नहीं गई बारात, घर लौटे बाराती
मऊआइमा कस्बे के अबू हलीम पट्टी निवासी बब्बू राईन के बेटे शमशाद की बारात जानी थी। इस बीच हुए हादसे में बारात में शामिल होने आए दो युवकों की मौत हो जाने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बारात तैयार थी लेकिन हादसा हो जाने के बाद बारात जाना कैंसिल कर दिया गया और सभी बाराती वापस घर लौट गए।
पांच लोगों के साथ पढ़ा गया निकाह मऊआइमा के शमशाद की बारात प्रयागराज के कर्बला हंडिया जानी थी। बारात की तैयारियों के बीच दर्दनाक हादसा हो जाने के बाद बाराती वापस लौट गए। वर वधु के परिवारों की सहमति से पांच लोगों के साथ हंडिया जाकर सादगी से शमशाद का निकाह पढ़ाया गया। पंचनामा के बाद शव अपने साथ ले गए परिजन मऊआइमा। तालाब में डूबने से मौत के बाद जब घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को मिली तो वह रोते बिलखते मऊआइमा पहुंचे।
उन्होंने शव अपने घर ले जाकर जनाजा पढ़ने की बात कही। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।