Mauaima: विद्यालय में लगी आग टीचर और छात्रा छत से कूदीं, फायर ब्रिगेड पुलिस… पढ़ें पूरी खबर

0
27

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घबराकर एक बच्ची तथा एक अध्यापिका ने दो मंजिला इमारत की छत से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

 मऊआइमा के जमखुरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग भड़कती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। 
आग की लपटें देख घबराकर दो मंजिला इमारत से एक छात्रा बगल में धान के खेत में कूद गई। छत पर सो रही एक शिक्षिका ज्योति आग से बचने के नीचे उतरने लगीं और फिसलकर नीचे गिर गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों, पुलिस कर्मियों तथा अन्य लोगों की मदद से के लिए अन्य छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह का कहना है कि आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
 छत से नीचे उतरने के दौरान गिरी छात्रा और शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here