फाइल फोटो : महताब
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मऊआइमा निवासी युवक की दुबई में ब्रेन स्टोक से मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। मऊआइमा के अलावलपुर निवासी महताब (30) दुबई के मंखूल स्थित गजेबो रेस्टोरेंट में काम करते थे। उनकी दो जुलाई को अचानक उनकी तबियत खराब हुई।
होटल मैनेजर ने महताब को मंखूल के एस्टर अस्पताल में भर्ती कराया। भारतीय समयानुसार गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर दुबई में मौजूद मऊआइमा और आसपास भारतीयों का एस्टर हॉस्पिटल में जमावड़ा हो गया।
महताब को चार जुलाई को भारत आने का टिकट था। उससे दो दिन पहले ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक शव को भारत ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घटना से गांव और आसपास में शोक व्याप्त है।