Prayagraj: मोहर्रम से पहले तोड़ा इमामबाड़ा, एफआईआर महिला समेत तीन गिरफ्तार
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। अगले महीने मोहर्रम शुरू हो रहा है। इस बीच ताजिया रखने के विवाद में कुछ लोगों ने इमामबाड़ा तोड़ दिया। पुलिस ने एक महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मऊआइमा थानांतर्गत के छीतेमऊ निवासी अंसारुल हक पुत्र फैयाजुल हक के मुताबिक आसमा बानो पत्नी तौफीक, निजामुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन तथा मो. साकिब पुत्र निजाम ने ताजिया रखने कै लेकर ऐतराज जता रहे थे।
इसी बीच उन्होंने गांव का इमामबाड़ा को तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गांव के अंसारुल हक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह, एसआई संजय मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी के मुताबिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।