ये रहा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का सबसे फालतु इंसान।

0
81

इनका नाम है सरदार पतविंदर सिंह, लेकिन लोग प्यार से पतविंदर के नाम से बुलाते हैं।

प्रयागराज/ न तो इसको घर पे कोई काम है और न व्यापार पर। कभी शरीर को ही कैनवस बनाकर,कभी अपनी बाइसाइकिल मे ब्लैक प्लेकार्ड आगे पीछे टांग कर उसमें लिखें क्रांतिकारी स्लोगन से जन-जागरूकता। शाम को लोग/पर्यटक जब सिविल लाइन,संगम पर घूमते हुए मौसम का आनंद ले रहे होते है ये फालतू सरदार पतविंदर सिंह लोगों के बूट पॉलिश करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील करते हैं l सवेरे सवेरे उठकर लोग सैर पे निकलते है और ये सरदार पतविंदर सिंह सैर करने वालों से मिट्टी के बने हुए कुल्लड़ मे चाय पीने की अपील करता है जिससे कुम्हारों के बच्चे भी पढ़ सकेl रविवार को भी इसको चैन नही होता सामाजिक कुरीतियों व विकृतियों के खिलाफ पैदल भ्रमण करते हुए जगह-जगह चौपाल लगाते हैं ऐसा है ये फालतू इंसान। 

वाहेगुरु ऐसे फालतू हर शहर में भी पैदा करो जी। इंसानियत को खत्म होने से बचाते है ऐसे फालतू लोग। गरीबो के आंसू नही टपकने देते ऐसे फालतू लोग। वैसे भी आजकल कोई फालतू नही जो दुसरो के लिए थोड़ा वक़्त निकाल सके। और दुसरो के बारे में सोच सके उनकी तकलीफों को अपना सके। 

ओ फालतू पतविंदर !!!हर शहर में क्यों नही पैदा हुआ ?

हर शहर में भी मतदाता है 100% प्रतिशत मतदान हो उन्हें कोई 365 दिन साल के विभिन्न माध्यमों से सामाजिक जन चेतना जागरूकता को माध्यम नहीं बनाता और ना ही हाथ बढ़ाता। किंतु सरदार पतविंदर सिंह फालतू 365 दिन हमेशा तत्पर रहते हैं समाज से विकृतियां,समाजिक कुरीतियां कम नहीं हो रही भाई जी। समाज में विभिन्न नशे का सेवन करने वालों से “नशा छोड़ो -भारत जोड़ो” उनके साथ रहकर उन्हें दूध-मक्खन-पनीर का सेवन करने को प्रेरित कर नशा मुक्त जीवन रहने को कहने वाला कोई तेरे जैसा फालतू बंदा चाहिए। 

 सरदार पतविंदर सिंह “पतविंदर” को सलाम !!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here