दो बसों की जबर्दस्त टकराने से, 3 यात्रियों की मौत, पढ़े पुरी खबर
ग्रेटर नोएडा Greater Noida एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह दो बसों के जबर्दस्त टकराने में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा Greater Noida के नॉलेज पार्क के पास रविवार सुबह दो बसें आपस में टकरा गईं। खबरों के मुताबिक, इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गाया। पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हादसे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।