प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। नाबालिग बहु के साथ दुष्कर्म करने के मामले फरार चल रहे आरोपित ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पहले दूसरी बहुओं ने भी उस पर आरोप लगाए हैं।
आरोपित ससुर सांगीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है और रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है। उसने अपने अर्धविक्षिप्त बेटे की शादी जेठवारा इलाके के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ लगभग तीन साल पहले की थी।
नाबालिग लड़की के मां-बाप का बचपन में निधन हो गया था। संरक्षिका के रूप में देखभाल कर रही एक उसकी करीबी रिश्तेदार ने पिछले वर्ष दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया था कि आरोपित ने नाबालिग बहु के साथ गांव में और मुंबई ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक आरोपित इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं अपने बेटे की पूर्व पत्नियों के साथ कर चुका है। तब दबाव के कारण इसके खिलाफ़ कोई शिकायत नहीं हुई और पहले की दो बहुओं ने इसके बेटे को छोड़कर दूसरी जगह शादी कर ली थी।
आखिरकार सांगीपुर में गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपित अस्पताल में मेडिकल कराने से लेकर थाने एंव जिला न्यायालय तक पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।