जमीनी बातो को लेकर महिला की पिटाई पढ़े पुरी खबर..

0
32

जमीनी बातो को लेकर महिला की पिटाई पढ़े पुरी खबर..

गौरा। फतनपुर Fatanpur थाना क्षेत्र के कैलीडीह गांव निवासी कुसुम देवी का पड़ोसियों से आबादी जमीनो को लेकर कई वर्ष से विवाद चल रहा था उसी विवाद को लेकर रविवार को उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे कुसुम देवी के सिर हाथ पैर में गंभीर चोटें आ गई। मामले की शिकायत फतनपुर Fatanpur पुलिस से की गई है। घायल अवस्था में पुलिस ने कुसुम का सीएचसी CHC  गौरा भेजकर मेडिकल कराया। थानाध्यक्ष अनिल पांडेय Anil Pandey का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर के कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here