प्रयागराज,उत्तर प्रदेश। मऊआइमा के रामफल की इनारी टोल प्लाजा के पास चाय की दुकान पर बैठे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गए।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के दुबाही गांव निवासी रुखसार (30) पुत्र इब्नैन अटनी कार से टोल प्लाजा के समीप चाय की दुकान पर पहुंचा। अभी वह बैठा ही था। इसी दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे तमंचे से गोली मार दी।
गोली उसके सीने के ऊपर कंधे के करीब लगी। रूखसार लहूलुहान होकर गिर गया। तीनों अज्ञात बदमाश बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी ले गई। इलाज के दौरान शरीर पर गोली चिकित्सकों द्वारा निकाल दी गई। उसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी सुरेश सिंह के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर है। घायल के बयान और तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी टोल प्लाजा की ओर जाने के बजाए इलाहाबाद की ओर भागे, क्योंकि टोल प्लाजा पर कैमरों में नजर आ जाने का डर था। घायल पर पूर्व में गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। पहले हमला भी हुआ था। फिलहाल पुलिस पुरानी रंजिश समेत कई पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रही है।