अंतरराष्ट्रीय कथावाचक बलराम गोस्वामी शास्त्री वृंदावन धाम वाले की अगुवाई में
दिलीपपुर क्षेत्र के सिंगठी खालसा गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव में विभिन्न स्थानों पर गई। मंदिर में बने हवन कुंड में आहुति डाली गई। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ। वृंदावन से विशेष तौर पर पधारे कथावाचक बलराम गोस्वामी शास्त्री ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई। इस मौके पर मुख्य यजमान रामेश्वर नाथ शुक्ला ,सहित कई लोग मौजूद रहे।
रामेश्वर नाथ शुक्ला के अनुसार कथावाचक प्रवचन मध्यान 3 बजे से 7बजे शाम तक प्रतिदिन किया जाएगा ।
श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन की बौछार करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि सभी भक्तजनों से अपील है कि वह सपरिवार कथा श्रवण करें, क्योंकि आज की पीढ़ी को कथा सुनना बहुत ही जरूरी है। हम बच्चों में धार्मिक संस्कार देना चाहते हैं।