चारपाई पर लेटे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, हुई मौत, पढ़ें पूरी खबर

0
524

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सड़क के किनारे चारपाई पर लेटे बुजुर्ग से तेज रफ्तार बाइक सवार जा टकराया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।


मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय सुल्तान निवासी मुसाहिब बोमापुर स्थित महाविद्यालय से वापस सिसई सिपाह की ओर जा रहा था। उधोपुर खगिया गांव के सामने सड़क के किनारे सहदेव प्रसाद (60) चारपाई पर लेटे थे। इस बीच सामने से वाहन आ जाने पर अनियंत्रित बाइक सीधा चारपाई में जा भिड़ी।


इससे चारपाई टूट गई और उस पर लेटे बुजुर्ग को गहरी चोटें आईं। इसके पहले कि परिजन उसे अस्पताल ले जाते। सहदेव की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और चालक को पुलिस थाने ले गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here