प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। रेलवे लाइन पर लेटे युवक की मालगाडी की चपेट में आकर मौत हो गई। लोगों ने युवक के नशे में होने की बात कही।
मऊआइमा के सुलतानपुर खास निवासी ओमप्रकाश (20) गुरुवार की शाम नशे की हालत में लाइन पकड़कर पिलखुआं फाटक के समीप पहुंच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह रेलवे लाइन पर ही लेट गया।
इस बीच प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से शरीर का आधा हिस्सा कट कर गिर गया। जबकि दूसरा कई टुकड़ों में बट गया। घटना की सूचना मिलने पर मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौत की सूचना जब सुल्तानपुर खास स्थित ओम प्रकाश के घर पहुंची तो कोहराम मच गया।