प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मऊआइमा के किरांव गांव स्थित एक ईंट भट्टे की ईंट उतार कर वापस लौट रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर जब ब्रेकर पर उछला तो उसके इंजन पर बैठा लेबर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। सिर टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मऊआइमा के सराय सुल्तान उर्फ पूरे मखदूम गांव निवासी शिव प्रकाश सरोज (26) पुत्र स्व. जवाहर उर्फ कल्लू किरांव स्थित एक भट्ठेपर ईंट लोडिंग का कार्य करता था। शनिवार को ट्रैक्टर पर ईंट लोडकर वह ड्राइवर के साथ मऊआइमा गया था।
शनिवार की शाम वापसी के दौरान रोजिहात कंडैलगंज स्थित पनपट्टी चौराहे के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ब्रेकर पर पहुंचा तो झटका लगने से आगे बैठा शिवप्रकाश नीचे गिर गया। टायर से दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर थाने ले गई।
मऊआइमा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक लेबर और ड्राइवर के नशे में होने के चलते हादसा हुआ। ट्रैक्टर पर दूसरा युवक मृतक का भाई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मृतक के दो बच्चे हैं, घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गाांव में घटना से मातम छाा गया। ट्रैैक्टर और मजदूर के पड़ोसी होने के चलतेे दोनों पक्षोों के के बीच सुलह समझौते का प्रयास भी किया जा रहा है।