प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। इमामगंज, लालगोपालगंज के रहने वाले अन्सार अहमद गफारी उर्फ बिक्का के बेटे हाफिज व कारी मोहम्मद सरफराज जो मिस्र देश के जाम-ए-अजहर में जेर-ए-तालीम थे।
सूचना के मुताबिक 17 दिसम्बर शनिवार को देर रात हार्ट अटैक से उनका इन्तेकाल हो गया था।
कारी सरफराज का जनाजा मिस्र से लालगोपालगंज लाया जा रहा है।
आज देर रात तक जनाजा पहुंचेगा।
उनकी तदफीन (मिट्टी) जुमा नमाज के बाद दो बजे दिन में लालगोपालगंज के पिपरी बाग में होगी।
अजहर यूनिवर्सिटी से आई दुखद खबर से परिजनों, लालगोपालगंज और आसपास के इलाके में मातम छाया हुआ है।