डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर.
प्रयाराज। साइकिल से बाजार जा रहे बुजुर्ग को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साइकिल सवार लालता प्रसाद शुक्ला (73) निवासी सराय जाजा उर्फ झलिया छाता, थाना मऊआइमा को अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। लालता प्रसाद शुक्ला साइकिल पर सवार होकर तिलई-दमदम मार्ग पर परिहार चौराहे के पुल पर पहुंचे थे तभी अचानक सामने से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी।
मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मऊआइमा पुलिस द्वारा शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
लालता प्रसाद के तीन बेटों राजमणि शुक्ल, प्रदीप कुमार शुक्ला तथा अरुण कुमार शुक्ला समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।