भारतीय रेलवे 25 जनवरी से शुरू करने जा रहा है श्री जगन्नाथ यात्रा ट्रेन, यात्रा करना चाहते हैं तो आज से करें तैयारी
भारतीय रेलवे 25 जनवरी से श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन भारत गौरव पहल के तहत शुरू की गई है जो बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के प्रमुख विरासत और तीर्थ स्थलों को कवर करेगी। यात्रियों को पुरी में जगन्नाथ मंदिर ले जाने के अलावा, इस ट्रेन में प्राचीन पवित्र शहर गया, वाराणसी और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी शामिल है। इसका मतलब है कि यह ट्रेन 33% रियायत देगी।
ट्रेन कब छूटेगी?
ट्रेन 25 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 1 फरवरी को वापस आएगी। पर्यटकों के पास अलीगढ़, गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, इटावा और लखनऊ स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने या उतरने का विकल्प भी होगा।
ट्रेन पैकेज
इस संबंध में आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के अनुरूप होगी। बयान के मुताबिक, ये पैकेज 17655 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होंगे।
यह 7 रात 8 दिन का सफर -
यह यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी, जिसमें वाराणसी पहला शहर होगा। पर्यटकों को काशी विश्वनाथ मंदिर की सैर कराई जाएगी, जो इसे गंगा नदी के घाटों से जोड़ने वाला गलियारा है, और आप इसके किनारे होने वाली आरती का हिस्सा बन सकेंगे।
बैद्यनाथ धाम मंदिर तक जाएगी ट्रेन-
इसके बाद ट्रेन झारखंड जाएगी, यहां से पर्यटक बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए रवाना होंगे और पुरी की यात्रा करेंगे। यहां के होटलों में दो रात ठहरने का भी इंतजाम किया गया है। इसमें पर्यटकों को पुरी का सुनहरा समुद्र तट, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क का सूर्य मंदिर देखने को मिलेगा। गया आखिरी गंतव्य होगा जहां से ट्रेन अपनी यात्रा के आठवें दिन एक फरवरी को दिल्ली लौटेगी।