सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नियम बदला: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, पढ़े पुरी खबर

0
53
सीबीएसई साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए अपने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। पैटर्न में बदलाव कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए लागू होगा। यह जानकारी  शिक्षा राज्य मंत्री ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में भी योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.

राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत परीक्षा पैटर्न में सुधार के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, प्रतिक्रिया आधारित प्रश्न, रीजनिंग प्रश्न और केस आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

कैसा होगा नया पैटर्न?
नए पैटर्न में पारंपरिक प्रश्नों के साथ-साथ योग्यता पर आधारित प्रश्न भी होंगे। ये ऐसे प्रश्न हैं जिनमें किताबी समझ के अलावा छात्रों की समझ को परखा जाएगा। इन प्रश्नों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, प्रतिक्रिया आधारित प्रश्न, तर्क आधारित प्रश्न और केस आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों में कई विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से छात्रों को एक सही विकल्प चुनना होता है। प्रतिक्रिया आधारित प्रश्न में, छात्रों को किसी एक प्रश्न का उत्तर देना होता है। वहीं रीजनिंग के सवाल कई तरह के होते हैं। इन सबके साथ ही केस आधारित प्रश्नों में छात्र को एक स्थिति में रखा जाएगा। फिर उन्हें जवाब देना होगा कि वे इसे कैसे हल करेंगे।

प्रश्नों का अनुपात क्या होगा?
परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे. वहीं, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह पैटर्न 2022-23 के शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा।

सीबीएसई द्वारा वर्ष 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की घोषणा की जानी बाकी है। लेकिन बोर्ड की तरफ से यह जानकारी पक्की है कि 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होंगी और बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी.

अन्य ख़बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here