प्रतापगढ़। समूचे जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों मे चढ़ा दिखा फॉग का रंग,उमंग। इस तरह जिले में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया। सुबह होलिका दहन के बाद से शहर में जहां लोगों जमकर रंग गुलाल उड़ाया,वहीं दोपहर बाद ग्रामीण इलाकों में लोग रंग से सराबोर दिखे,और देर शाम तक रंग का उमंग जोश मे दिखा। कई गांवों में होली के फॉग गीत मे भी लोग नाचते गाते देखे गये।
लोग देर शाम तक एक दूसरे के घर गुझिया की मिठास के बीच अबीर गुलाल लगा होली पर गले लगे दिखे। बच्चों ने भी पिचकारी के रंग मे होली की खुशी साझा की। इसी तरह शहर से लगे दिलीपपुर गांव व पूरे रूप धर पाण्डेय का पुरवा के युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया। यहां होली के त्यौहार पर युवाओं में काफी उत्साह रहा। सुबह से ही जगह-जगह होली की धूम रही।सुबह कीचड़ की होली दोपहर में रंग- गुलाल लगा कर एक दूसरे के गले मिले गांव में घर -घर जाकर फगुआ गीत गाए।
बता दें कि बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से होली के रंग फीके पड़ गए थे। दो सालों से होली का त्यौहार ना मना पाने के कारण इस बार लोगों में काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही जगह-जगह युवाओं की टोलियां बाजार और गांवों में निकली रंग गुलाल उड़ाते हुए और नाचते झूमते दिखाई दिए। इस बार सबसे अधिक सूखे रंगों की होली खेली गई ना कि केमिकल युक्त रंग की । सुबह से ही बाजार में कई प्रकार की गुलाल और रंग की दुकानें सजी थी,उन दुकानों से दिनभर रंग गुलाल की बिक्री हुई और तरह-तरह की एक दूसरे को रंग लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया।