मऊआइमा में MBBS डाॅक्टर ने मरीजों को मुफ्त परामर्श, कस्बे के..

0
32

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मऊआइमा कस्बा के स्टेशन रोड स्थित सुल्तान मेमोरियल हास्पिटल में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व चेयरमैन शोएब अंसारी और डाॅक्टर नदीम इंतेखाब ने कैंप ओपीडी चैंबर का फीता काटकर उद्घाटन किया।


आयोजक डाॅ. नाज़िश अख्तर अंसारी एमबीबीएस मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज ने पहले दिन 30 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। डॉ. नाजिश ने कहा वह रोज सुबह नौ बजे से बारह बजे तक मरीजों को देखेंगें।

शिविर और उद्घाटन अवसर पर बहाल उद्दीन, सरफराज अख्तर, अबू हमजा, हाजी मोहम्मद वासिक, मो. फाजिल, मो. सलीम, मो. आफाक, उबैदुल्ला अंसारी तथा राजा आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here