Pratapgarh News: दुर्घटना मे युवक की मौत, कोहराम

0
21

लालगंज, प्रतापगढ़। स्कूटी का अचानक टायर फट जाने से दो गंभीर रूप से चुटहिल हो गये। इलाज के दौरान चुटहिलों मे से एक की मौत हो गयी। सांगीपुर थाना के बासूपुर पहाड़पुर निवासी अमरनाथ सरोज का बेटा राहुल सरोज 30 सगरा सुंदरपुर से लक्ष्मणपुर की ओर जा रहे एक स्कूटी सवार से लिफ्ट मांगी। रास्ते मे अचानक स्कूटी का टायर फट जाने से वह असंतुलित होकर खडड मे गिर गयी। बाइक पर बैठा राहुल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आननफानन मे ग्रामीणों ने चुटहिल राहुल को इलाज के लिए लक्ष्मणपुर पीएचसी भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। इधर स्कूटी सवार दुर्घटना को लेकर सहम गया और आननफानन मे पंचर बनवाकर मौके से हट गया। सूचना मिलने पर रोते बिलखते युवक का पिता अमरनाथ मौके पर पहुंचा। अमरनाथ के मुताबिक राहुल की पत्नी संजू देवी तथा दो वर्ष की बेटी परी अनाथ हो गयी। इधर बेटे की मौत से मां सुशीला देवी भी रोने बिलखने लगी। राहुल पदमाकरपुर स्थित आईटीआई कालेज मे शिक्षण कार्य करता था।

 नियति को बदा था कि राहुल घर से पत्नी से यह कहकर निकला था कि वह कुण्डा जा रहा है लौटने मे देर हो जायेगी किन्तु किसी को क्या पता कि अब राहुल लौटकर घर कभी नहीं आयेगा। दुर्घटना मे युवक की मौत को लेकर मृतक के छोटे भाई पंकज सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसके भाई की रोड पर गिर जाने से चोट के कारण मौत हो गयी। सूचना पर लालगंज व जेठवारा पुलिस मौके पर पहुंची। जेठवारा पुलिस ने सीमा का हवाला देते हुए शव लालगंज पुलिस के हवाले कर निकल गयी। जानकारी होने पर कोतवाल कमलेश पाल भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर दोपहर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here