प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मऊआइमा के स्टैंडर्ड इंटर काॅलेज में कथित रूप से फीस वसूली की सूचना पर कवरेज करने गए के पत्रकार ने प्रधानाचार्य और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
मऊआइमा के अलावलपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र शिव नारायण का आरोप है कि वह अधिक फीस वसूली की शिकायत पर कस्बे के समीप स्थित स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज पहुंचे।
अभिभावकों से बातचीत के बाद जब स्टाफ रूम पर गए तो इस दरमियान प्रधानाचार्य राकेश यादव तथा अन्य अध्यापकों ने उससे मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। दीपक ने इसके अलावा भी कई आरोप लगाया।
इस आशय की आरोपित तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाध्यापक राकेश यादव तथा अन्य स्टाफ के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 तथा 342 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।