Suicide: मशहूर आशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरी खबर

0
27

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। प्रवीण मालवीय की आशा एंड कंपनी का साउंड सिस्टम ही कुंभ महाकुंभ व माघ मेला में लगता है जिससे सूचनाएं प्रसारित होती हैं। हरिद्वार नासिक व उज्जैन के कुंभ में भी उनका साउंड सिस्टम लगता है। प्रवीण ने आत्‍महत्‍या कर लिया। 

 जिले के मशहूर व्‍यापारियों में से एकआशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने आत्‍महत्‍या कर लिया। उन्‍होंने अपने घर में खुदकुशी की। प्रयागराज के सिविल लाइंस में राजापुर रोडवेज बस डिपो के पास उनका आवास है।
 प्रवीण लगभग 60 साल के थे। परिवार में उनकी पत्नी रूबी, बेटा यशार्थ और बहू मेघा मालवीय रहते हैं। बेटी वर्तिका की शादी हो चुकी है और वह शहर के बाहर है। 
 मकान में ही उन्होंने अपना ऑफिस बनाया है। उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोज सुबह टहलने जाते थे। सोमवार को 8 बजे के बाद जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई। दूसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम का दरवाजा खुला था। अंदर वह कमरे में फांसी पर लटके थे। 
यह देख उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उन्हें फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनंद हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई। 
छानबीन में सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण उनके रिश्तेदार भी नहीं बता सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here