UP: गोरक्षक को सांड ने उठाकर फेंका, सिर के बल गिरने से मौत.. पढ़ें पूरी खबर

0
22

यूपी: मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में शनिवार की रात गोशाला में घुस आए निराश्रित गोवंश को भगाने के दौरान गोरक्षक पर सांड़ ने हमला कर दिया। गोरक्षक को उठाकर फेंक दिया, वह बिजली की केबल से टकराने के बाद सिर के बल जमीन पर जा गिरा। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

 घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला फत्ते निवासी 42 वर्षीय श्रीराम सिंह शनिवार की रात साथी गोरक्षक ब्रजमोहन के साथ गोशाला में सो रहा था। रात करीब 9:30 बजे कुछ निराश्रित गोवंश खाई पार कर गोशाला में घुस आए और वहां बंधे गोवंश को परेशान करने लगे।
 तभी श्रीराम जाग गए और उन्होंने लोहे का डंडा लेकर गोवंश को भगाना चाहा, इस दौरान पीछे से आए एक सांड़ ने उन्हें सींग में फंसाकर फेंक दिया। साथी ने बताई आंखों देखी घटना गोरक्षक ब्रजमोहन ने बताया कि गोवंश को भगाने के दौरान पीछे से सांड़ ने श्रीराम को उठाकर काफी ऊंचा उछाल दिया। 
इससे श्रीराम के हाथ में लगा लोहे का डंडा ऊपर से गुजर रही बिजली की केबल से टकराया और तेज आवाज के साथ फाल्ट हुआ। जिसके बाद वह औंधेमुंह जमीन पर आ गिरे। करंट व चोट लगने की वजह से ही श्रीराम की मौत हुई है। उन्होंने भी गोवंश को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह उन पर भी हमलावर हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here