समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ देश का सबसे लंबा आदमी

0
17

उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी में एक कार्यकर्ता शामिल हैं. ये कोई आम इंसान नहीं हैं बल्कि इनके नाम पर देश का सबसे लंबे व्यक्ति होने का रिकॉर्ड है. दरअसल #प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह का दावा है कि वो भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं. धर्मेंद्र की लंबाई 8 फुट और एक इंच है. धर्मेंद्र ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी धर्मेंद्र को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए प्रतापगढ़ के श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

अपने कदम को लेकर धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मैं पार्टी के लिए अधिक ऊंचाई से काम करूंगा और विपक्षियों को बौना बना दूंगा. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां पहले से ही घट रही हैं क्योंकि बड़ी संख्या में उनके नेता समाजवादी पार्टी के साथ ही जुड़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here