नासेर्प संगठन के बैनर तले ऑनलाइन मॉड पर आटिज्म दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी सम्पन्न हुयी । मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर बीएसए हेमन्त राव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव खण्ड शिक्षा अधिकारी,जनपद मऊ सुनील कुमार सिंह ने दिव्यांगता के क्षेत्र में सकारात्मक कार्यों के लिये विशेष शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।वक्तागण के रूप में श्रीमती स्वाती शर्मा रेनवो सोसाइटी लखनऊ ,नागेश पाण्डेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नासेर्प एवं प्रगति पाण्डेय प्रोफेसर एनआईएमएचआर मध्यप्रदेश ने ऑटिज़्म के बारे में आधारभूत जानकारी एवं बेहतरी हेतु सुझाव पर अपने विचार व्यक्त किये । मंच का संचालन नासेर्प के संयुक्त सचिव राम प्रवेश तिवारी ने किया ।सांकेतिक भाषा अनुवादक के रूप में शेफाली सिंह, सचिन लोधी,पंकज शर्मा एवं त्रिलोकी सविता ने अपना सहयोग प्रदान किया ।गोष्ठी से जुड़े प्रतिभागीगण में बहुमूल्य जानकारी देने के लिये आभार व्यक्त किया ।