विज्ञान दिवस पर कैरियर एकेडमी अचलपुर में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी। बच्चों ने बनाया उत्कृष्ट मॉडल

0
15




प्रतापगढ़


कैरियर एकेडमी लेखपाल कॉलोनी अचलपुर स्थित विद्यार्थी द्वारा विभिन्न प्रकार के आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल और प्रोजेक्ट पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में मंगलवार को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च सेंटर के सेवानिवृत्त डॉक्टर एस.पी. पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इसमें विद्यालय के छात्र अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमता से जटिल संरचना पर आधारित संयंत्र के बेहतर तकनीक के जरिए आसान तरीके से मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस आयोजन में स्कूल के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा,स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया।



इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शशांक पांडे ने छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर विज्ञान के महत्व को बताया। और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं शिक्षकों अभिभावकों धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त अवसर पर शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं प्रज्ञा , श्वेता, मधु, संस्कृति ,अरशद ,आशीष सिंह ,सुजीत, आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here