Accident: मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार प्रधान पुत्र घायल, स्थानीय लोगों की मदद से विधायक ने पहुंचाया अस्पताल, पढ़ें पूरी खबर

0
23

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मऊआइमा में शाम के समय दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। एक युवक को गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। 

मऊआइमा सराय केशव उर्फ बागी के प्रधान रिजवानुल हक उर्फ गुड्डू के पुत्र मोहम्मद असद मऊआइमा तिलई बाजार मार्ग स्थित अलीपुर लूटमार चौराहे पर बाइक से टकरा गया। घायल होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। इस बीच सोरांव विधायक डॉ जमुना प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए । घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। 
दूसरे बाइक सवारों को चोटें आईं, उन्हें भी इलाज के लिए ले जाया गया। सबकी हालत खतरे से बाहर है।  एक माह पूर्व गुड्डू प्रधान के भाई की सड़क हादसे में मौत हुई थी। 
हादसे की इस खबर को सुनकर पहले तो सभी घबरा गए लेकिन बाद में जब पता चला कि चोटें गहरी नहीं हैं। तब घरवालों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। प्रधान रिजवान उल हक उर्फ गुड्डू ने सभी कुशल क्षेम पूछने वालों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here