Sports: राजकुमार, अजय पटेल तथा सुफियान ने जीते ईनाम, मऊआइमा में आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

0
19

ऐसा आईपीएस नहीं देखा होगा।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन मऊआइमा के किराव गांव में कन्हैया टेंट हाउस के पास किया गया। इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा को निखारना था।
इस लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन अंकुर ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर किरांव के माध्यम से किया गया। इसमें कई गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकुमार (किराव), द्वितीय स्थान पर अजय पटेल (चक्रभानपुर उर्फ चकिया) और तृतीय स्थान सुफियान (चक्रभानपुर उर्फ चकिया) ने प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कृत किया गया।
 इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कनौजिया (हैमर थ्रो) मोहम्मद आसिफ (हैमर थ्रोवर )नीरज कुमार यादव (लंबी कूद), निर्णायक राहुल यादव (कोच) मऊ आईमा, चंदू यादव इंडियन आर्मी
के के यादव स्कोरर उपस्थित रहे।
आयोजक अंकुर विश्वकर्मा ने ग्रामीण अंचल के सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी ऐसे आयोजन करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here