Politics: अपना दल (एस) में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ.वाचस्पति, सोरांव से…

0
20

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: सिराथू से दो बार रह चुके हैं विधायक, वाचस्पति अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल (एस) में शामिल हो गए। 

इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने डॉ.वाचस्पति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ.वाचस्पति के पार्टी में शामिल होने से हाशिए पर पड़े समाज की आवाज और मजबूत होगी। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ.वाचस्पति ने पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। 

 डॉ.वाचस्पति कौशांबी जनपद के सिराथू से दो बार विधायक रह चुके हैं। आपने 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद 2014 में सिराथू में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। 

 मूलत: प्रयागराज के रहने वाले डॉ.वाचस्पति कई शिक्षण संस्थानों के मालिक हैं। आपकी पत्नी श्रीमती मधुपति भी कौशांबी से दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।

इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजकुमार पाल, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मुन्नर प्रजापति, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल उपस्थित थे। 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वाचस्पति को प्रयागराज के सोरांव सुरक्षित विधानसभा सीट से अपना दल एस का प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here