सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गुरुवार को जनसभा में कुंडा में कुंडी लगाने वाले दिए गए बयान पर शुक्रवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने पलटवार किया है। राजाभैया ने कहा कि किसी के माई के लाल में हिम्मत नहीं की वह कुंडा में कुंडी लगा सके। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए वह बहुत धैर्य धारण किए हैं, संयम बरत रहे हैं। शुक्रवार को एक जनसभा में राजाभैया के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Home Uttar Pradesh News Allahabad Prayagraj News Viral Video: किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं जो कुंडा में...