उद्यान विभाग में खाद्य उद्योग मेला का किया गया आयोजन, योजनाओं की दी गयी जानकारी

0
14

प्रतापगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सहायक उद्यान निरीक्षक/प्रभारी पी0एम0एफ0एम0ई0 राज कुमार, डिस्ट्रिक्ट रिर्सोस पर्सन एवं उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस योजनान्तर्गत लाभान्वित उद्यमियों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किये गये। बैंक के स्तर से लोनिंग में आने वाली समस्याओं पर डी0आर0पी0 व उद्यमियों द्वारा प्रकाश डाला गया, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना भी स्वःरोजगार चलाने हेतु एक ऐसी ही योजना है जो उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है कहीं भी बैंक स्तर से कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण यथाशीघ्र किया जायेगा। सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि बेकरी, पशु एवं मुर्गी चारा, मिठाई एवं नमकीन उद्योग, चिप्स, पापड़, फ्लोर मिल, दाल मिल, राइस मिल, ऑयल मिल, जैम जेली, मुरब्बा, केचप, टोमैटो सांस, मशरूम, शहद आदि उद्योग के लिए ऋृण मिलेगा। व्यक्तिगत उद्यमियों, एफ0पी0ओ0, एस0एच0जी0 तथा नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु प्रोजेक्ट की लागत का आधिकतम 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी अधिकतम 10 लाख प्रति उद्यम सब्सिडी प्रदान की जायेगी। योजनान्तर्गत ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ की बाध्यता समाप्त की जा चुकी है। खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना हेतु प्रोत्साहित करने के लिए निदेशालय स्तर से योजनान्तर्गत जिला रिर्सोस पर्सन नियुक्त किये गये है। इस योजना की धीमी प्रगति के दृष्टिगत जनपद स्तर पर उद्यान विभाग द्वारा हर गुरूवार को खाद्य उद्योग मेला आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। कोई भी युवक जो उद्यमी बनना चाहें, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में मेले में आकर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here