#Pratapgarh: एसपी ने भेजवाया अस्पताल, सड़क किनारे पड़े घायल को

0
127

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। मोहनगंज mohanganj के भुवालपुर Bhuwalpur के पास शुक्रवार शाम बाइक सवार युवक हादसे में घायल होकर सड़क किनारे पड़ा था। लालगंज Lalganj की ओर जा रहे एसपी सतपाल अंतिल SP Satpal Antil  यह देखकर रुक…

मोहनगंज mohanganj के भुवालपुर Bhuwalpur के पास शुक्रवार शाम बाइक सवार युवक हादसे में घायल होकर सड़क किनारे पड़ा था। लालगंज Lalganj की ओर जा रहे एसपी सतपाल अंतिल sp satpal antil यह देखकर रुक गए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हरिहरपुर कैलहा का युवक मुन्ना सिंह है। उसे एक वाहन टक्कर मारकर तेजी से निकल गया। एसपी SP ने अपने एस्कॉर्ट  वाहन से उसे सिपाहियों संग मेडिकल कॉलेज medical college भेजा।

साभार हिंदुस्तान

अन्य ख़बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here