Pratapgarh: करैला बाजार में पुलिस चेकिंग पॉइंट का एसपी ने किया शुभारंभ

0
66

रोहित जायसवाल पत्रकार

पट्टी तहसील क्षेत्र के करैला बाजार में नवनिर्मित पुलिस चेकिंग पॉइंट (आदर्श पुलिस चौकी) का शुभारंभ मंत्रोचार के बीच फीता काट कर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार की देर शाम किया। एसपी ने यहां बैठकर विधि विधान से पूजाकार्य किया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यहां पर उपस्थित लोगों से कहा कि ग्रामीण स्तर पर सुलभ न्याय दिलाने के लिए यह चेकिंग पॉइंट काफी महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखकर इसकी स्थापना की गई है।
एसपी का स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। स्थानीय निवासी संतराम पांडेय ने उन्हें चंदन का पौध प्रदान किया।


इस दौरान सीओ पट्टी दिलीप सिंह व कोतवाल नंदलाल सिंह,क्राइम ब्रांच स्पेक्टर जयशंकर तिवारी, आशीष तिवारी उर्फ बीनू, प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव, शिवधारी यादव, संतोष सिंह, कुलदीप पटेल, करामत प्रधान, उमा शंकर सरोज, सुलेमान,ओम पांडे, डॉक्टर नफीस अहमद, गुड्डू तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सहित तमाम ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here