संदीप उपाध्याय
पत्रकार प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ कोहड़ौर
नव सृजित नगर पंचायत कोहड़ौर में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुल 13 कार्यो के सिलापट्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन भैया ने की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम का संचालन विजय तिवारी ने किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम तीनों लोग जैसे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है वैसे ही नवसृजित नगर पंचायत कोहंडौर में भी ट्रिपल इंजन के जनप्रतिनिधि विकास कार्य करेंगे। इस मौके पर पवन कुमार, ई ओ स्वतंत्र प्रताप सिंह, विद्या सागर शुक्ल,नीरज मिश्र, लवलेन्द्र, विजय तिवारी, विशाल सिंह, सिधांत तिवारी, संदीप सिंह, मंटू सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे ।