Category: राजनीति

  • महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर भाजपा ने मुख्यमंत्री का चेहरा सामने किया,जाने कब लेगें शपथ

    महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को राजनीतिक तस्वीर काफी साफ हो गई है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया। फडणवीस के इस एलान से पहले हर कोई कयास लगा रहा था कि वे ही मुख्यमंत्री पद ग्रहण करेंगे और उपमुख्यमंत्री पद एकनाथ शिंदे को सौंपेंगे

    चूंकि एकनाथ शिंदे जानते थे कि सरकार बनाने की चाभी उनके पास थी। इसलिए भाजपा ने भी उनसे ज्यादा तोलमोल नहीं किया। इतना ही नहीं खुद भाजपा ऑपरेशन लोटस के जरिए इस सरकार को गिराने का कलंक अपने सिर नहीं लेना चाहती थी। फडणवीस का मत रहा है कि भाजपा अगर खुद चुनाव जीतकर आती तो ही वे सीएम बनते। ऐसे में शिंदे गुट का पलड़ा भारी रहने की वजह से उद्धव ने यह पद शिंदो को सौंप दिया

  • पहली बुलेट ट्रेन के क‍िराये से हटा पर्दा, रेल मंत्री ने खुद बताया-क‍ितने का होगा ट‍िकट

    The Express News: मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार लंबे समय से क‍िया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया था क‍ि बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2026 से शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं पर काम कर रही है।


    The Express News रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन के क‍िराये को लेकर भी इशारा द‍िया था।उन्‍होंने कहा था किराये पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।लेकिन यह लोगों की पहुंच में ही होगा।

    इसके लिए फर्स्ट एसी को आधार बनाया जा रहा है, जो बहुत ज्यादा नहीं है. इससे यह साफ अंदाजा लग रहा है क‍ि बुलेट ट्रेन का क‍िराया फर्स्ट एसी के बराबर होगा।


    The Express News: फ्लाइट से कम होगा बुलेट ट्रेन का क‍िराया रेल मंत्री ने यह भी कहा क‍ि बुलेट ट्रेन का क‍िराया फ्लाइट से कम होगा और इसमें सुविधाएं भी अच्छी मिलेंगी।

    उन्होंने कहा था सरकार ने सूरत और बिलिमोरा के बीच 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है।इसमें अच्छी प्रगति हो रही है और हमें विश्वास है कि तब तक हम ट्रेन चलाने का काम पूरा कर लेंगे।

  • चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोरी चढ़े पुलिस के हत्थे, देखे ख़बर

    चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के माल (हार्डवेयर से सम्बन्धित विभिन्न सामान) बरामद (थाना महेशगंज)

    दिनांक 26.06.2022 को थाना महेशगंज में वादी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 25.06.2022 की शाम करीब 5.00 बजे उसके हार्डवेयर की दुकान से एक व्यक्ति संजय यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी परमा की बाग राजापुर विन्धन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ जो कभी-कभी उसके दुकान पर साफ-सफाई करने के लिए आता था, जिसके द्वारा दुकान से कुछ हार्डवेयर का सामान चुरा कर ले जाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया, इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

    उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29.06.2022 को जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 श्री अनुपम त्रिपाठी* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित, वांछित अभियुक्त *भूपेन्द्र सिंह यादव उर्फ संजय यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी परमा की बाग राजापुर विन्धन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के शुकुलपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव उपरोक्त की निशानदेही पर एक और अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश शर्मा निवासी टिकैतिनपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को चोरी के माल के साथ थाना क्षेत्र के परमा की बाग के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

    गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
    1- भूपेन्द्र सिंह यादव उर्फ संजय यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी परमा की बाग राजापुर विन्धन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
    2- प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश शर्मा निवासी टिकैतिनपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

    बरामदगी – 03 अदद ताला, 03 अदद पिलास, 14 पाउच टूटी आयल, 13 पाउच ग्रीस, 03 नट-बोल्ट, 01 पैकेट प्लास्टिक पिन, 01 अदद टीवीएस स्प्रीन्टर आयल, 01 टीवीएस क्रिलिंग आयल 01 एसियन पेन्ट 500 एमएल ।

    पुलिस टीम-
    उ0नि0 श्री अनुपम त्रिपाठी मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

  • सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की 10 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त, देखे ख़बर

    ब्रेकिंग प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

    सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अवैध संपत्ति होगी जब्त। लगभग 10 करोड़ रूपए की संपत्ति होगी जब्त। एसडीएम व सीओ भारी फोर्स के साथ पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के विद्यालय। प्रशासन की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप।

    प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के थाना कुंडा क्षेत्र के रहने वाले समाजवादी पार्टी के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव की 10 करोड़ की संम्पति जब्त की गई गैंगस्टर के तहत शिकंजा कसा गया है इंटर मीडिएट कॉलेज शामिल

    आप को बता दे जिला प्रशासन उपजिलाधिकारी कुंडा व क्षेत्राधिकारी कुंडा भारी पुलिस बल के साथ छविनाथ यादव के इंटर कॉलेज की सम्पति को सीज करने का नोटिस चस्पा किया

    लगभग 10 करोड़ की सम्पति को जब्त करने के लिए एसडीएम सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे प्रशासन के कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा रहा।

  • उदयपुर की घटना को लेकर जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी का बयान,देखे क्या कहा,

    नई दिल्ली, 29 जून: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने राजस्थान के उदयपुर में एक गैर-मुस्लिम दर्जी मास्टर की हत्या और उसके बाद हत्यारों द्वारा नबी (PBUH) के अपमान के नाम पर वीडियो बनाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे मानवता का अपमान और इस्लाम धर्म को बदनाम करने वाला कृत्य बताया।

    मौलाना मदनी ने कहा कि यह घटना देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती और शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “चाहे कोई भी हत्यारा हो, किसी को भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।


    मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद सभी प्रकार की कट्टरवाद के खिलाफ है और मांग करती है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उनके धर्म, जाति और जातीयता के बिना ख्‍याल किए सख्त कार्रवाई की जाए।

    यह बहुत ही निराशाजनक बात है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों का रवैया पक्षपाती है, यही वजह है कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं। इसलिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यह घटना हो या पवित्र पैगंबर का अपमान करने की, सरकारों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे जघन्य अपराधों के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


    इस मौके पर मौलाना मदनी ने हर देशवासी से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की विशेष अपील की और यह भी कहा कि सभी नागरिक एकजुट होकर सांप्रदायिकता और कट्टरता आदि के खिलाफ खड़े हों.

  • मुख्तार अंसारी पर पंजाब के जेल मंत्री का सनसनीखेज दावे से बवाल,

    पंजाब विधानसभा में मंगलवार को यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस में तीखी बहसबाजी हो गई।

    आप सरकार के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर मुख्तार अंसारी को एक फर्जी केस में सवा दो साल पंजाब की जेल में बंद रखने का आरोप लगाया।

    बैंस ने तो यहां तक दावा किया कि 25 कैदियों को जिस बैरक में रखा जा सकता था वहां अकेले मुख्तार अपनी बीवी के साथ रहते थे ।

    जेल मंत्री के इस दावे से सदन में हंगामा मच गया। विपक्षी कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मंत्री ने यह बात सदन में कही है और कल को झूठ निकली तो उनको इस्तीफा देना होगा। कांग्रेस सरकार में जेल मंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा ने मंत्री को चैलेंज किया कि वो ये साबित करें कि मुख्तार के साथ जेल में उनकी पत्नी भी रहती थी। इस पर जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही सच सामने आ जाएगा

  • उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले शख्स की हत्या के बाद अलर्ट पर यूपी पुलिस,जाने मामला

    Rubaru India news: जस्थान के उदयपुर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या की सनसनी घटना के बाद यूपी अलर्ट हो गया है। यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूरी तरह चौकस है। पिछले दिनों यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।

    उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के एक शख्स ने कन्हैयालाल नाम के शख्स का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वो खंजर पर लगे खून को देख हंसते हुए कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने एक सिर कलम कर लिया है।

    इसके बाद वो धार्मिक नारा लगाते हुए कहता है कि हम जिएंगे और मरेंगे पैंगबर के लिए। यही नहीं हमलावर ने वीडियो में पीएम मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी


    Rubaru India news: पूरे विवाद की शुरूआत एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी जिसमें बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कई अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर इस बयान की निंदा की थी। धीरे-धीरे ये मामला बढ़ता चला गया

  • अवैध गांजा के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, देखे ख़बर

    800 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोहँडौर)

    जनपद के थाना कोहँडौर से उ0नि0 श्री रवि चौधरी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के खुशहाली का पुरवा के पास से एक व्यक्ति रमेश चन्द्र मिश्रा पु्त्र रामनरायण मिश्रा निवासी नरहरपुर सतेवर थाना कोहँडौर, जनपद प्रतापगढ़ को 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0 150/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

    रमेश चन्द्र मिश्रा पु्त्र रामनरायण मिश्रा निवासी नरहरपुर सतेवर थाना कोहँडौर, जनपद प्रतापगढ़ ।

    बरामदगी-

    800 ग्राम अवैध गांजा ।

    पुलिस टीम- उ0नि0 श्री रवि चौधरी मय हमराह थाना कोहँडौर जनपद प्रतापगढ़ ।

  • Azamgarh: बसपा प्रत्याशी रहे गुड्डू जमाली ने सपा प्रत्याशी व अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान,मचा बवाल

    Rubaru India news: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बसपा, भाजपा और प्रशासन के गठजोड़ को कारण बताया था। उनके बयान पर बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जमाली के खड़े होने से अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल को प्रत्याशी नहीं बनाया


    Rubaru India news: उन्होंने कहा कि हम तो यहीं के रहने वाले हैं यही पैदा हुए और यहीं कब्र में दफन होंगे। मुसलमानों को यह लोग अपनी जागीर समझते हैं, पर मुसलमानों ने इस बार इनको इनकी हैसियत बता दी है। देश की राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी को यह लोग भाजपा की बी टीम बताते हैं, इनको शर्म नहीं आती


    Rubaru India news: अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा से कुछ दूरी के चलते वह अपने घर पर बैठे थे सपा द्वारा उनको लखनऊ बुलाया गया और उनकी पगड़ी को जूते तले रौंदा गया। जिसको आजमगढ़ का मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर पाया। सपा में जो मुसलमान नेता है वह अपनी गैरत बेचकर रहते हैं

    वह (सपा) अपने बूथ को चेक कर लें कितने वोट मिले थे। एक बूथ पर जहां मुस्लिम आबादी है 700 से 800 वोट बसपा को मिले तो सौ से डेढ़ सौ वोट ही सपा को मिले। इससे उनको अपनी हैसियत पता चल गई है।

    जमाली ने कहा कि साल 2024 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे, जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी के जो भी प्रत्याशी होंगे उनको वापस लौटाने का काम करेंगे। जो सैफई और इटावा से आकर यहां आजमगढ़ में अपनी जागीर बनाए हैं उनको सबक सिखाना जरूरी है।

    सपा नेताओं द्वारा बार-बार मुसलमानों को भ्रमित होने के बयान पर उन्होंने कहा कि मुसलमान उनकी जागीर नहीं है कि हमेशा उन्हीं को वोट करेगा।

    हार गए तो ईवीएम ने हरा दिया, जमाली ने हरा दिया। जिस तरीके से उन्होंने पगड़ी को रौंदा, एक जमाली नहीं सौ जमाली यहां पैदा होंगे। अखिलेश को मालूम था कि धर्मेंद्र चुनाव हारेंगे क्योंकि सामने गुड्डू जमाली प्रत्याशी हैं। नहीं तो वह पहले डिंपल को लड़ाना चाहते थे लेकिन बाद में धर्मेंद्र को लड़ने भेज दिया

  • बड़े पैमाने पर घटिया सामाग्री प्रतापगढ़ के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में खपाने की थी तैयारी!

    Preparations were made to dispose of yellow bricks on a large scale in the Government Engineering College of Pratapgarh !

    बड़े पैमाने पर पीली ईंटो को प्रतापगढ़ के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में खपाने की थी तैयारी!

    कार्यदायी संस्था की आंख में धूल झोंक रहा था प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद!

    मोरंग की जगह घटिया बालू की थी डंप!

    हजारों पीली ईंट मंगाकर निर्माण में खपाने का प्रोजेक्ट मैनेजर ने किया था प्लान!

    मामला गरमाया तो लगा दिया पीली ईंटो पर क्रॉस का निशान।

    कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की जांच में भी मिली खामिया!

    कार्यदायी संस्था को गुमराह कर बड़े घोटाले की तैयारी में था प्रोजेक्ट मैनेजर!

    जांच की दिशा को बदलने के लिए विधायक और उनके समर्थकों पर दर्ज करा दी एफआईआर !

    एफआईआर के बाद अब गरमाया मामला तो कार्यदायी संस्था की साख पर आयी आंच।

    पोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है कार्यदायी संस्था!

    प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद को कार्यदायी संस्था ने दिया है अल्टीमेटम।

    रानीगंज विधायक के प्रतिनिधि की तहरीर पर प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद और उसके साथियों पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की दर्ज हो सकती है एफआईआर।

    रानीगंज क्षेत्र के शिवसत में करोड़ो की लागत से बन रहा राजकीय इंजीनियरिंग कालेज।

    अनियमितता की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक डॉ आर के वर्मा के स्थलीय निरीक्षण के दौरान हाथ से धक्का देने से गिर पड़ी थी दीवार।

    डीएम डॉ नितिन बंसल ने भी जांच कमेटी बनाकर बिठायी है घटिया निर्माण कार्यो की शिकायत पर जांच!