उत्तर प्रदेश में सियासी पारा काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। हर पार्टी के नेता वोटरों को लुभाने में लगे हैं। हापुड़ रोड स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने आज एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रैली करेंगे।
यूपी: ओवैसी का यूपी सरकार पर हमला, कहा- अतीक अहमद का बेटा मंच पर ही रो पड़ा
मेरठ में आज एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अपने परिवार पर जुल्मों की दास्तानें सुनाते हुए मंच पर ही रोने लगे थे। उनके अनुसार, अली ने कहा कि मेरे चाचा व अब्बू को जेल में डाल दिया, जिसके कारण मुझे और मेरी अम्मी को बाहर निकलना पड़ा।
रैली का नाम शोषित वंचित समाज सम्मेलन रखा गया है। हापुड़ रोड स्थित बिजली बंबा बाईपास पर इस रैली को आयोजित किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, 18 साल के लोग क़ानूनी तौर पर अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। कारोबार चला सकते हैं।चुनाव में प्रधानमंत्री, सांसद और विधायक चुन सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते? 18 साल के उम्र में भारत के नागरिक यौन संबंध बना सकते हैं, बिना शादी के साथ रह सकते हैं, लेकिन शादी नहीं कर सकते? 18 साल के किसी भी मर्द और औरत को शादी करने का हक़ होना चाहिए? क़ानूनी तौर पर 18 साल की उम्र के लोगों को बालिग़ समझा जाता है, और उन्हें अपने निजी ज़िंदगी को अपनी मर्ज़ी से जीने का हक़ है। तो शादी के मामले में ऐसी रोक-टोक क्यूँ?